World Cup 2019 Ind vs Ban: जब धौनी बल्लेबाजी छोड़ ठीक करने लगे बांग्लादेश की फील्डिंग!

नई दिल्ली,  टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए बांग्लादेश को 95 रनों से मात दी। इस जीत में धौनी और केएल राहुल ने अहम भूमिका निभाई। इन दोनों की 165 रनों की पार्टनरशिप की मदद से टीम 359 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर सकी। धौनी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 78 गेंदों में 113 रन बनाए। जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल हैं।  









 


धौनी के नाम ये रिकॉर्ड
हालांकि, यह सिर्फ प्रैक्टिस मैच था लेकिन फिर भी धौनी ने अपने शतक के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। भारत के लिए धौनी का यह अब तक का सबसे तेज शतक था और विदेश में पहला।   


जब धौनी ने लगाई बांग्लादेश की फील्डिंग
इसके अलावा मैच के दौरान धौनी के साथ एक मजेदार वाक्या भी हुआ। बांग्लादेश की ओर से पार्ट-टाइम गेंदबाज सब्बीर रहमान को 40वां ओवर कराने के लिए लाया गया। बांग्लादेश के एक फील्डर को शॉर्ट स्केयर फाइन-लेग पर खड़ा होना था लेकिन वह उस जगह से काफी अलग खड़ा था। उस वक्त धौनी स्ट्राइक पर थे और उन्होंने फील्डिंग में ये गलती देख ली।